Tikamgarh News: कुत्तों से बचने के लिए गांव में घुसा चीतल, ग्रामीणों ने ऐसे बचाया
Tikamgarh News: टीकमगढ़ जिले में एक घायल जंगली चीतल अपनी जान बचाने के लिए गांव में घुस गया. जहां गांव के लोगों ने जंगली जानवर को कुत्तों से बचाने के लिए उसे घेर लिया और स्कूल भवन में कैद कर दिया. जिसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी गई. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम पलेरा थाना क्षेत्र के ग्राम करकेई पहुंची और ग्रामीणों की मदद से घायल चीतल को पकड़कर अपने साथ ले गई.