टीकमगढ़ की वानर सेना को भूखा नहीं देख सकते श्री राम, रोज कराते हैं अनोखा भोज
Feb 06, 2023, 16:44 PM IST
टीकमगढ़ जिले के प्रसिद्ध शिव मन्दिर कुंडेश्वर में हजारों की संख्या में बंदर पाए जाते हैं मगर जंगलों में कुछ न होने के चलते यह बंदर मन्दिर और कुंडेश्वर बस्ती में पेट की आग बुझाने विचरण करते हैं. मगर एक ऐसा व्यक्ति भी है, जो हमेशा बंदरों की सोचकर बंदरों को रोज विशाल भोज देता है. VIDEO