रिश्तों में चॉकलेट ने आखिर कैसे घोली मिठास? Chocolate Day पर जान लीजिए इसके पीछे का राज
Feb 09, 2023, 15:55 PM IST
वैलेंटाइन डे वीक का आज तीसरा दिन है यानी कि आज है चॉकलेट डे (Chocolate Day) आज इस स्पेशल डे (special day) पर हम सभी अपने चाहने (loved ones) वालों को चॉकलेट गिफ्ट (chocolate gift) करेंगे.लेकिन सवाल ये है कि आखिर हम इस डे को क्यों सेलिब्रेट करते हैं? और ये चॉकलेट शब्द (chocolate word)आया कहां से, आइए जानते हैं इस वीडियो के जरिए...