Indian Parliament Attack: जब आतंकवादियों ने संसद भवन पर किया था हमला! अंदर मौजूद थे कई सांसद

अभय पांडेय Dec 08, 2023, 22:43 PM IST

Attack on Indian Parliament: देश पर हुए सबसे खतरनाक आतंकवादी हमलों में से एक संसद भवन पर हुआ हमला भी है. 22 साल पहले 13 दिसंबर के दिन, पांच आतंकवादियों ने संसद भवन पर हमला किया था. इस हमले में पुलिस कर्मियों, एक फोटो जर्नलिस्ट और एक माली सहित 9 लोगों की मौत हुई थी. दिन था 13 दिसंबर का और आतंकवादियों के एक ग्रूप ने संसद भवन पर हमला कर दिया. हमलावर अपनी कारों पर नकली सरकारी लेबल का उपयोग करके सुरक्षा को चकमा देने में कामयाब रहे थे. हमले के समय कई सरकारी अधिकारी और सांसद इमारत के अंदर थे और आतंकवादी एके-47, ग्रेनेड लॉन्चर और ग्रेनेड समेत कई तरह के हथियारों से लैस थे. उस समय भारत के तत्कालीन उपराष्ट्रपति कृष्ण कांत संसद भवन में थे और उनके गार्डों ने हमलावरों के साथ गोलीबारी की.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link