MP: मंदसौर किसान गोलीकांड की 6वीं बरसी आज, पिपलिया में आज किसान महासम्मेलन करेगी कांग्रेस
Jun 06, 2023, 10:55 AM IST
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस किसानों को साधने में जुटी हुई है। दरअसल, कल प्रदेश के मंदसौर (Mandsaur) में किसानों का बड़ा सम्मेलन होने जा रहा हैं। कांग्रेस मंदसौर गोलीकांड (Mandsaur Goli Kand) की 6वीं बरसी पर महासम्मेलन (Congress Kisan Mahasammelan) का आयोजन करेगी। जिसमें पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) सहित कई बड़े नेता शामिल होंगे।