Viral Video: कछुए ने पलट दी बचपन की कहानी, खरगोश की दौड़ वाली कहानी का आया नया वर्जन
Jun 09, 2023, 16:32 PM IST
Tortoise Rabit New Story: हम सब ने बचपन से एक कहानी सुनी है कि कछुआ कैसे धीरे-धीरे चल कर खरगोश से रेस जीत जाता है. लेकिन वो दौर और था जब धीमी चाल से चलकर भी कछुआ खरगोश से रेस में जीत गया था. इस बार खरगोश ने कछुए पर सवार होकर ही रेस जीत ली. देखें मजेदार वीडियो.