Tota Aur Billi: तोते ने बिल्ली को कर दिया पानी-पानी! देखें Cat के साथ Parrot ने की कैसी हरकत
Dec 31, 2022, 11:11 AM IST
Tota Aur Billi ka Video: सोशल मीडिया पर काफी मज़ेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो तोता (Parrot) और बिल्ली (Cat) का वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बिल्ली अपने पास में बैठे तोते को डराने की कोशिश करती है, लेकिन जैसे ही तोता बिल्ली के पास जाता है. बिल्ली तोते की हरकतों से परेशान होकर खुद अचानक डर कर बैठ जाती है और भीगी बिल्ली बन जाती है. आप भी देखें मजेदार वीडियो...