Tote ka Dance: इस तोते के सामने अच्छे-अच्छे डांसर फेल! क्यूट वीडियो देख बन जाएगा दिन
Jan 03, 2023, 14:55 PM IST
Tote ka Dance: सोशल मीडिया पर एक तोते का डांस (Parrot Incredible Dance) करते हुए वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह उछल-उछल कर डांस करता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर कह रहे हैं कि इस तोते ने तो अच्छे-अच्छे डांसर को फी फेल कर दिया. आप भी देखिए यह शानदार वीडियो....