MP Chunav 2023: एक तरफ `बड़े भैया` का बेटा तो दूसरी तरफ पार्टी का `सिपाही`, साख बचाने की है लड़ाई
MP Vidhan Sabha Chunav 2023: मध्य प्रदेश की औद्योगिक राजधानी के नाम से मशहूर इंदौर जिले की अहम विधानसभा सीट इंदौर-1 पर सियासी मुकाबला रोमांचक होने वाला है. BJP ने जहां पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) को मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस ने उनके सामने वर्तमान विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla) को एक बार फिर से प्रत्याशी बनाया है. जानिए क्या है इस सीट का हाल और कौन किस पर रहेगा भारी....