MP News: सैर पर निकले पर्यटन मंत्री, परिवार के साथ लिया वोटिंग का मजा, देखें Video
Dharmendra Lodhi Video: मध्य प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने परिवार के साथ बड़े तालाब की सैर करते हुए नजर आए. यहां पर मंत्री ने वोटिंग का मजा लिया, साथ ही साथ बड़े तालाब वोट क्लब पर स्थानीय दुकानदारों से बात- चीत भी की. इसके बाद ये वीडियो शेयर करते हुए मंत्री ने लोगों से झीलों की नगरी आने का निवेदन किया.