Viral Video: टूरिस्ट मगरमच्छ पर चाकू से करना चाहता था हमला, शख्स को मगरमच्छ को मारना पड़ा भारी, देखें वीडियो
May 29, 2023, 13:07 PM IST
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स मगरमच्छ पर चाकू से हमला करना चाहता है. जबकि मगरमच्छ का बच्चा सड़क पर पड़ा हुआ है. तभी गरमच्छ हमले से बचने के लिए अटैकिंग मोड पर आ जाता है. मगरमच्छ तुरंत अपने तेज जबड़ों से शख्स के हाथों को पकड़ लेता है. मगरमच्छ पर हमले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल जमकर वायरल हो रहा है आप भी देखें ये वीडियो.