सतपुड़ा में पर्यटकों को मजा आ गया! कभी कभार ही ऐसे दिखते हैं टाइगर
Nov 20, 2022, 15:49 PM IST
नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से एक वीडियो सामने आया है. इसमें तीन टाइगर यानी बाघ के सात सड़क पर नजर आ रहे हैं. वीडियो टाइगर रिजर्व ने अपने सोशल मीडियो अकाउंट से शेयर किया है. उस दौरान वहां मौजूद पर्यटकों ने कहा कि मजा आ गया. कभी-कभी ही ऐसा नजारा देखने को मिलता है. बता दें वीडियो पार्क के मढई रेंज का हैं.