झाड़ियों के बीच से दहाड़ मारते निकला बाघ, पर्यटकों की गुम हुई सिट्टी-पिट्टी, देखें VIDEO
Dec 14, 2020, 09:04 AM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें किसी जंगल सफारी में कुछ पर्यटक अपनी गाड़ी में बैठे सुस्ता रहे हैं. तभी झाड़ियों के बीच से एक बाघ दहाड़ता हुआ उनकी ओर बढ़ा. गाड़ी में बैठे सभी लोग हट...हट...हट चिल्लाए तो बाघ वापस झाड़ियों में चला गया. यह वीडियो आईपीएस दिपांशु काबरा ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.