Tractor Stunt: ट्रैक्टर पर पड़ा लोड तो ऐसे दिया सलामी, हवा में दिखा टायरों का करतब
Tractor Stunt Video: सोशल मीडियो साइट instagram पर abhishek_patel नाम के हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें एक ट्रैक्टर पर पड़ा ओवर लोड दिखाया गया है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कह रहे हैं कि- लोड पर सलामी दे रहा है. हवा में टायर करतब दिखा रहे हैं.