VIDEO: परंपरा और जागरूकता का अनूठा मेल! बैगा नृत्य के जरिए ऐसे चला जागरूकता अभियान
Jan 11, 2023, 14:25 PM IST
मंडला में पारंपरिक संस्कृति और जागरूकता का अनूठा मेल देखने को मिला. यहां बैगा नृत्य के जरिए यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया. इसमें मनोरंजन के साथ कलाकारों ने जागरूकता का संदेश दिया. पुलिस ने अपने इस विशेष काम के लिए जिस तरह से आदिवासी बैगा नृत्य की सहायाता ली अब उसकी सराहना हो रही है.