इस तरह बहादुरी से ट्रैफिक पुलिस ने बचाई बच्चे की जान, लोगों ने किया सलाम
Jun 14, 2022, 22:14 PM IST
सोशल मीडिया पर अक्सर पुलिस की बहादुरी के कई वीडियो आते रहते हैं. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने एक बच्चे की जान बचाई. दरअसल, सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि एक ई-रिक्शा चलती सड़क से गुजर रहा था. तभी एक बच्चा उससे सड़क पर गिर जाता है. पुलिसकर्मी जैसे ही उस बच्चे को देखता है, वो तुरंत जाकर उसे बचाता है. उसकी मां भी दौड़ती हुई उसकी ओर आती है और पुलिसकर्मी बच्चे को उसके हवाले कर देता है. बता दें कि इंटरनेट यूजर्स पुलिसकर्मी की खूब तारीफ करते हुए उसे सैल्यूट कर रहे हैं.