MP News : श्योपुर में दर्दनाक हादसा, छात्रों पर गिरा बिल्डिंग का छज्जा
श्योपुर के एक गांव में बारिश के चलते एक निर्माणधीन बिल्डिंग की दीवार का छज्जा तीन स्कूली छात्र पर गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया।दीवार का छज्जा गिरने से एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दो छात्र घायल हो गए हैं,जिनमें से एक छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही। हादसा उस वक्त हुआ जब गांव तीनों स्कूली छात्र बारिश से बचने के लिए स्कूल के पास बन रही बिल्डिंग के नीचे खड़े हो गए और इसी दौरान बिल्डिंग का छज्जा दीवार सहित अचानक भरभरा कर नीचे खड़े तीनों छात्रों पर गिर गया और तीनों बच्चे मलबे में दब गए.