VIDEO: टला बड़ा हादसा! ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा, यात्रियों में हड़कंप
Chhatarpur News: छतरपुर-खजुराहो से कुरूक्षेत्र जा रही ट्रेन संख्या 11841 का 135270 सिलिपर एस2 कोच पटरी से उतर गया. खजुराहो रेलवे स्टेशन पर एक खाली ट्रेन प्लेटफार्म पर लगने ही वाली थी कि शाम करीब 6 बजे कोच पटरी से उतर गया. हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई है. ट्रेन चार घंटे लेट हो गई. इस मामले को लेकर रेलवे पीआरओ झांसी ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी.