इटारसी में 100 मी तक गिट्टी पर घिसटी ट्रेन, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल
Jun 29, 2022, 21:17 PM IST
नर्मदापुरम जिले के इटारसी रेलवे जंक्शन के पास यार्ड में मालगाड़ी पटरी से उतर गई. मालगाड़ी पटरी से उतरने के चलते यार्ड में बायपास-1 और बायपास-2 ट्रैक बंद हो गया. हालांकि पैसेंजर ट्रेन के ट्रैफिक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरकर करीब 100 मीटर तक गिट्टी पर घिसटते रहे. मौके पर मौजूद रेलवेकर्मियों ने दौड़कर ट्रेन रुकवाई. मालगाड़ी के पटरी से उतरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.