सावधान! ट्रेन के सामने बनाई ऐसी इंस्टाग्राम रील, तो हो जाएगा ऐसा हाल VIDEO
Sep 05, 2022, 11:33 AM IST
तेलंगाना में काजीपेट के पास रेलवे ट्रैक पर इंस्टाग्राम रील बनाते समय एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक युवक सोशल मीडिया के ट्रेंड के चक्कर में इस कदर खोया कि उसकी टक्कर ही तेज रफ्तार ट्रेन से हो गई. वीडियो में आप देख सकते है कि युवक के दोस्त उसका वीडियो शूट कर ररे है. लेकिन उसे ट्रेन की दूरी का अंदाजा नहीं रहता है औऱ ट्रेन उसे टक्कर मारकर चले जाती है. देखिए ये Video