Rewa Plane Crash: रीवा में मंदिर के शिखर से टकराकर प्लेन क्रैश, एक पायलट की मौत, देखिए Video
Jan 06, 2023, 12:26 PM IST
Rewa Plane Crash Big Breaking: रीवा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक प्लेन मंदिर की गुंबद (Plane crash after colliding with temple) से टकरा गया. जिससे एक पायलट की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक घायल बताया जा रहा है. बता दें कि निजी प्रशिक्षण कंपनी का प्लेन मंदिर की गुंबद और बिजली तारों से टकराया है. घटना रीवा के ग्रामीण क्षेत्र की बताई जा रही है. VIDEO