कैंसर के बाद HIV का इलाज भी मुमकिन, वैक्सीन का सिर्फ एक डोज खत्म कर देगा बीमारी?
Wed, 22 Jun 2022-5:33 pm,
कैंसर के बाद अब वैज्ञानिकों ने HIV/AIDS जैसी जानलेवा बीमारी का भी इलाज ढूंढ लिया है. इजराइल की तेल अवीव यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स एक ऐसी वैक्सीन बनाने में कामयाब हुए हैं, जिसकी केवल एक खुराक से ही शरीर में वायरस को खत्म किया जा सकेगा. HIV/AIDS वायरस से होने वाली एक बीमारी है. माना जाता है कि यह वायरस चिम्पांजी से इंसान में 20वीं सदी में ट्रांसफर हुआ था. यह एक यौन रोग है और मरीज के सीमेन, वजाइनल फ्लुइड और खून के संपर्क में आने से फैल सकता है. वैज्ञानिकों ने जीन एडिटिंग टेक्नोलॉजी की मदद से इस वैक्सीन को बनाया है.फिलहाल इसका ट्रायल चूहों पर किया गया है.