एक ऐसा पेड़ जो दिन में सूखा और रात में हो जाता है हरा, देखिए इसके पीछे का रहस्य VIDEO
Sep 19, 2021, 19:50 PM IST
विदिशा में रेलवे स्टेशन के 4 नंबर प्लेटफॉर्म पर एक ऐसा पीपल का पेड़ है, जो दिन में तो सूखा नजर आता है, लेकिन रोज रात वो हरा हो जाता है. दरअसल, रात होते ही इस सूखे पेड़ की डालियों पर हजारों तोते बैठ जाते हैं, और उसके बाद ऐसा लगने लगता है मानों पेड़ पर हरे-भरे पत्ते लगे हों. आस-पास के लोग इन तोतों को देखने और सेल्फी लेने भी आते हैं, देखिए video