Ram temple: राममय हुआ आदिवासी अंचल झाबुआ, कड़ाके की ठंड में रोजाना निकल रही प्रभात फेरी
Jhabua News: 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, जिसे लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है. इस सुनहरे मौके की आस में आदिवासी क्षेत्र झाबुआ के गांवों में उत्साह चरम पर है. गांवों में लोग इतनी ठंड में प्रभात फेरी निकाल रहे हैं और राम धूम गा रहे हैं. वहीं, मंदिरों में भजन और भक्ति गीतों पर लोग जमकर नाच रहे हैं. साथ ही हर गांव और मोहल्ले में पहुंचकर लोगों को 22 तारीख को अयोध्या में होने वाले मूर्ति प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. घर घर दिवाली मानकर दिए जलाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.