Narmadapuram Belgadi Barat: मॉडर्न जमाने में भी कायम है परंपरा, बैलगाड़ी पर सवार होकर बारात लेकर पहुंचा दूल्हा
Narmadapuram Belgadi Barat: नर्मदापुरम जिले की इटारसी तहसील से 15 किलोमीटर दूर विस्थापित गांव नया माना में एक अनोखी शादी देखने को मिली. जहां दूल्हा सजीधजी बैलगाड़ी पर सवार अपनी जीवनसंगी के घर बारात लेकर पहुंचा. ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासी सांस्कृतिक रीति-रिवाज और पारंपरिक रीति-रिवाज आज भी जीवित हैं. इस परंपरा को जीवित रखते हुए आदिवासी समाज बैलगाड़ियों को सजा कर बारात निकालते हैं. इस तरह बैलगाड़ी पर बारात निकलने की जानकारी मिलने पर आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग बारात देखने नया माना गांव पहुंचे. बारात में बैलगाड़ी को पूरी तरह से सजाया गया था. साथ ही बैलों को भी खूबसूरती से तैयार किया गया. वहीं, जुलूस में आदिवासियों ने अपनी परंपरा के मुताबिक जमकर नाच-गाना किया.