15 साल से बंद स्कूल में आदिवासी बच्चों ने मनाया बाल दिवस
Nov 14, 2022, 18:55 PM IST
Tribal kids celebrate children's day: देश के प्रथम प्रधानमंत्री और बच्चों के चाचा नेहरू की याद में आज बालदिवस मनाया जा रहा है. नक्सली क्षेत्र डालेर में 15 सालों तक बंद रहे स्कूल में बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी ने पहुंचकर आदिवासी बच्चों के संग बाल दिवस मनाया. दरअसल, सलवा जुडूम के बाद बीजापुर जिले में करीब 200 से ज्यादा स्कूल बंद हो गए थे जिन्हें सरकार ने दोबारा स्थानीय युवकों शिक्षादूतो के माध्यम से शुरुआत किया है.