VIDEO: बस्तर के युवक ने PM नरेंद्र मोदी के लिए मांगी थी मन्नत, पूरी होते ही की 20 KM दंडवत यात्रा
Chhattisgarh News: बस्तर के एक आदिवासी युवक ने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार PM और केंद्र में BJP की सरकार बनने पर 20 KM की दंडवत यात्रा की है. बस्तर ग्राम के रहने वाले युवक ने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री और केंद्र में तीसरी बार BJP की सरकार बनने के लिए मन्नत मांगी थी. अब मन्नत पूरी होने पर युवक बस्तर के दंतेश्वरी मंदिर से 20 किलोमीटर की दंडवत यात्रा कर जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर पहुंचा है. वहीं, अब मां के दर्शन के बाद वह बस्तर के राजकुमार कमलचंद भंजदेव से मुलाकात करेगा. देखें युवक की दंडवत यात्रा का वीडियो-