बिहार से आ रहा ट्रक जबलपुर में जला, देखिए बीच सड़क कैसा जला ट्रक VIDEO
Dec 03, 2022, 19:22 PM IST
बिहार के बक्सर जिले से जबलपुर चावल लोड करके आ रहे ट्रक में कटनी के पिरोंध इलाके में अचानक आग लग गई. आग की लपटे इतनी तेज थी की अगर समय रहते आग पर काबू नहीं किया जाता तो पूरा ट्रक जलकर खाक हो जाता. ट्रक ड्राइवर के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है. ट्रक के आगे वाले भाग में रखा हुआ सारा समान जलकर खाक हो गया है. जो चावल ट्रक में लोड था वो भी कुछ जल गया है. ट्रक के पेपर मोबाइल सब जल गया है. वही एक और ड्राइवर भी थोड़ा झुलस गया है. देखिए VIDEO