Damoh News: दमोह-जबलपुर हाईवे पर कांच से भरा ट्रक पलटा, 2 लोग घायल
Damoh News: दमोह-जबलपुर हाईवे पर नोहटा के पास बुधवार शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां कांच से भरा एक ट्रक जानवर को बचाने के चक्कर में पलट गया. हादसे में ट्रक के ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए हैं. पुलिस के मुताबिक ट्रक हरिद्वार से रायपुर जा रहा था. नोहटा के पास अचानक सड़क पर जानवर आ गए. जानवरों को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया और ट्रक बीच सड़क पर पलट गया. हादसे में ट्रक का ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए. नोहटा पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है.