TS Singh Deo Statement: डिप्टी सीएम बनने के बाद TS सिंह देव ने दिया बयान, बताया क्या है कांग्रेस की रणनीति
Jun 29, 2023, 15:08 PM IST
TS Singh Deo Statement: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Assembly Elections)में इसी साल विधानसभा चुनाव है. इसे लेकर कांग्रे (Congress) लगातार तैयारियां करने जुटी हुई है, इसी बीच TS सिंह देव (TS Singh Deo) को प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बना दिया गया है. चुनाव से पहले कांग्रेस ने ऐसा करके सभी को चौका दिया. डिप्टी सीएम बनने के बाद बूथ चलो अभियान में दुर्ग पहुंचे TS सिंह देव ने कांग्रेस की रणनीति पर बयान दिया है है. इसके अलावा पीसीसी कार्यालय पर प्रदेश के मुखिया (Bhupesh Baghel) ने उनका स्वागत किया.