ये था टीवी एक्ट्रेस Vaishali Thakkar का Last Video,जान देने की कही थी बात
Oct 19, 2022, 15:38 PM IST
TV Actress Vaishali Thakkar Last Video: मशहूर टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने कल अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जिसकी बात सभी जगह उनकी चर्चा हो रही है. बता दें कि अपनी मौत से पहले वैशाली ने इंस्टा पर एक कॉमेडी वीडियो अपलोड किया था. जिसमें वो कह रही थीं, दिल, जिगर नजर क्या है? मै तो तेरी लिए जान भी दे दूं. आगे क्या हुआ आप ये वीडियो में देखिए.