`गुम है किसी के प्यार में` सीरियल की सास- बहू पर चढ़ा रील बनाने का खूमार, Insta पर मचाई तबाही
Oct 17, 2022, 22:44 PM IST
TV Serial Sash Bahu: इन दिनों छोटे पर्दे की सास-बहू पर इस्टा रील बनाने का भूत चढ़ा हुआ है. जो की सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रही है. 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल की सास बहू का लाजवाब डांस यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है. 'सैयां' गाने पर सीरियल की सास बहू काफी जमकर डांस करती नजर आ रही हैं. छोटे पर्दे पर ही नही सोशल मीडिया पर भी ये खूब रंग जमा रही हैं. आप भी देखिए वायरल वीडियो...