जब बीच बाजार भिड़ गए दो सांड, देखिए खतरनाक लड़ाई का ये VIDEO
Aug 09, 2022, 02:11 AM IST
दमोह शहर में लंबे समय से आवारा जानवरों का आतंक देखा जा रहा है. हर दिन इन जानवरों की वजह से अलग-अलग इलाकों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बाजार की सड़कों पर घूम रहे ये जानवर क़ब क्या कर दें कोई भरोसा नहीं और अब आम आदमी राहगीर और दुकानदार सभी इनसे परेशान नजर आ रहे हैं. सोमवार की सुबह फिर एक बार कुछ ऐसी ही तस्वीर कैमरे में कैद हुई हैं. शहर के व्यस्ततम क्षेत्र अंबेडकर चौक पर दो सांडों ने खूब उत्पात मचाया. यहां दो सांड आपस मे भिड़ गए और दोनों के बीच करीब आधा घन्टा तक भिड़ंत होती रही. बीच चौराहे पर चल रही इस बुल फाइट ने रास्ता बंद कद दिया तो ये फाइट बन्द कराने की कोशिश करने वाले कुछ लोगों को इन सांडों ने घायल भी कर दिया. देखिए VIDEO