सब्जी ठेला लगाने की बात पर भिड़े दो समुदाय, मंडी में हुई लड़ाई, देखिए video
Dec 22, 2022, 20:55 PM IST
राजगढ़ जिले के जीरापुर मे आज पुरानी सब्जी मंडी में दो सब्जी विक्रेओ के बीच आपसी विवाद के चलते 2 विशेष समुदाय के बीच झगड़ा हो गया. झगडे़ के दौरान 3 लोग घायल हो गए. जिसमें एक गंभीर घायल हो गया. सब्जी विक्रेता सुनील अजय, पवन मालाकार सब्जी खरीदने के लिए माचलपुर से जीरापुर सब्जी मंडी पहुंचे तो विक्रेताओ के साथ विशेष समुदाय के लोगों ने गली गलौज कर हथियारों से जमकर मारपीट की. जिससे एक घायल एवं दो लोगों को काफी गंभीर चोटे आईं. पूरे मामले में हिंदू संगठन बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के युवा एकत्रित होकर तहसील और नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर आवेदन देकर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर अवैध अतिक्रमण तोड़ने की मांग की है. देखिए video