दो लड़कियों ने बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल गाने पर किया ऐसा डांस, नजर हटाना हुआ मुश्किल, देखिए video
May 04, 2023, 07:55 AM IST
सोशल मीडिया पर दो लड़कियों के डांस का वीडियो (saree Giral dance video) तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें ये लड़कियां माधुरी दीक्षित के हिट गाने बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल (Badi Mushkil) गाने पर साड़ी पहनकर जोरदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं. दोनों लड़कियों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.