VIDEO: दो पैर वाले देसी डॉग को लंदन के शख्स ने लिया गोद, इलाज के लिए 18 नवंबर को जाएगा समंदर पार
Nov 16, 2020, 20:50 PM IST
फरीदाबाद का इंडियन देसी डॉग अब लंदन के लिए उड़ान भरेगा. दरअसल, एक हादसे में अपने आगे के दोनों पैर गंवाने वाले 3 साल के डॉग रॉकी को लंदन के एक शख्स ने गोद लिया है. ताकि उसके पैर का इलाज हो सके. रॉकी 18 नवंबर को लंदन के लिए उड़ान भरेगा. रॉकी को लेकर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी बनाई गई थी. जिसे लंदन के किसी शख्स ने देखा और उसे गोद लेने का फैसला लिया.