VIDEO: ग्वालियर में दो पड़ोसियों में जमकर चले लाठी-डंडे, विवाद के पीछे ये है वजह
Gwalior Video: ग्वालियर थाना अंतर्गत हथियापौर इलाके में एक घर में घुसकर लोगों से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आधा दर्जन से ज्यादा लड़के एक महिला और एक पुरुष पर लाठी, क्रिकेट बैट और ईंटों से बेरहमी से हमला करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान हमलावर एक घर के दरवाजे के अंदर से कुछ लोगों को बाहर निकालते और बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं. विवाद की वजह बस इतनी है कि रजक परिवार सीवर चैंबर का सीमेंटीकरण करवा रहा था और गलती से पास में खेल रहे माहौर परिवार के तीन साल के बच्चे का पैर सीमेंट पर पड़ गया. इसके बाद क्या हुआ ये इन वीडियो के जरिए देखा जा सकता है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.