Video: दो चूहों को ऐसे लड़ते देख लेंगे तो हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे
Nov 07, 2020, 00:00 AM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक किराना स्टोर में दो चूहों में जमकर दंगल हो रहा है. बैकग्राउंड में WWE फाइट की आवाज से यह मुकाबला काफी मनोरंजक हो गया है. इस वीडियो को अवनीश शरण ने ट्वीट किया है.