MP Video: वन विहार शिफ्ट हुए दो बाघ, गांव के लोगों की सुरक्षा के लिहाज से लिया गया फैसला
MP Video: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से दो बाघों को वन विहार भोपाल भेजा गया है. टाइगर रिजर्व में दोनों बाघों को मगधी जोन के बहेराहा इंक्लोजर में रखा गया था. दोनों बाघों के स्वभाव का अध्ययन कराया गया जिसमें दोनो बाघ जंगल में रहने के अनुकूल नहीं पाए गए. इसी वजह से दोनो को वन विहार चिड़िया घर भोपाल में शिफ्ट किया गया है. देखें वीडियो...