U19 T20 World Cup Final: विराट कोहली की फैन है सौम्या तिवारी, माता पिता से सुनिए संघर्ष की कहानी
Jan 30, 2023, 13:33 PM IST
U19 T20 World Cup Final: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 टी विश्व कप जीता तो एक नाम देशभर में छा गया, भोपाल की सौम्या तिवारी (Saumya Tiwari) का. इस जीत में अहम भूमिका निभाई है सौम्या तिवारी ने... सौम्या पुरुष क्रिकेट के दिग्गज विराट कोहली की फैन हैं और उन्होंने उन्हीं के अंदाज में टीम को चैंपियन भी बनाया. लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने फाइनल मैच में 37 गेंदों पर नाबाद 24 रन बनाए. सौम्या की मां भारती तिवारी बताती हैं कि वह कभी सौम्या का मैच नहीं देखती. मैं मां हूं और मुझे डर लगता है, अगर कुछ सही नहीं हुआ तो मैं सौम्या का उदास चेहरा नहीं देख पाऊंगी. सौम्या ने शुरुआत की तो उस ग्राउंड की वो अकेली लड़की थी. पहली बार जब ग्राउंड में प्रैक्टिस करने गई तो कोच ने उन्हें मना कर दिया. सुनिए सौम्या के संघर्ष की कहानी