तालिबानी तरीके से काटा नूपुर शर्मा के समर्थक का गला, आरोपियों ने जारी किया वीडियो
Jun 28, 2022, 22:00 PM IST
राजस्थान के उदयपुर में 10 दिन पहले नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने वाले युवक का तालिबानी तरीके से मर्डर कर दिया गया. 2 हमलावर मंगलवार को दिनदहाड़े उसकी दुकान में घुसे. तलवार से कई वार किए और उसका गला काट दिया. इस पूरे हमले का वीडियो भी बनाया. इतना ही नहीं, आरोपियों ने घटना के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्या की जिम्मेदारी भी ली है. घटना के बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने DGP को कानून व्यवस्था के मद्देनजर नज़र सभी जगह निगाह रखने के दिये निर्देश है.