Ujjain Teacher Viral : नशे में धुत शिक्षकों के वीडियो वायरल, मचा हड़कंप
Sep 04, 2022, 23:53 PM IST
Ujjain Teacher Viral Video: सोशल मीडिया पर जिले के नागदा तहसील क्षेत्र के खाचरौद ब्लॉक अंतर्गत शासकीय पासलोद शासकीय विद्यालय में पढ़ाने वाले 2 शिक्षकों के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसमें दोनों शिक्षक नशे में धुत नजर आ रहे हैं. ग्रामीण के सवालों पर नशे में जवाब देते हुए एक शिक्षक कहते हैं कि सर की विदाई थी तो पी लिए.