Video News: SDM के सिर पर सवार हुआ पद का नशा, बुजुर्ग के साथ की गंदी हरकत
Video News: उज्जैन के बड़नगर तहसील क्षेत्र से एसडीएम का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने अपने पद का नशा दिखाया है. बताया जा रहा है किसान एसडीएम आकाश सिंह को नाले का पानी की समस्या बता रहा था. इस दौरान उन्होंने उसे बुरी तरह दुत्कारा. एसडीएम ने जोर से कहा अरे चुप रहो, जिससे बुजुर्ग किसान वहिं डर सहमस कर बैठ गया. अब हर कोई एसडीएम के अमानवीय रवैये की निंदा कर किसान व बुजुर्ग की उम्र का लिहाज कर बुजुर्ग किसान से माफी मांगने की बात कर रहा है.