रैन-बसेरे में खाने के 5 रुपये मांगे तो रॉड से मारने लगा शख्स
Sep 25, 2022, 09:33 AM IST
CCTV: रैन-बसेरे में खाने के 5 रुपये मांगे तो एक असामजिक तत्व ने जमकर उत्पात मचाया. वह रॉड लेकर आया और खाना खा रहे लोगों पर व रैन-बसेरे के कर्मियों पर हमला किया. ये घटना CCTV फुटेज में कैद हो गई.