उज्जैन में बच्चों ने मलखंब पिरामिड में फहराया तिरंगा, देखिए शानदार Video
Ujjain: उज्जैन में भी 15 अगस्त की धूम देखी जा रही है. धर्म नगरी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बच्चों ने मलखंब खेल पिरामिड बनाकर तिरंगा फहराया. प्रशिक्षक संतोष व सपना माली के नेतृत्व में बच्चों का दीपयोग व योग की प्रस्तुतियां दी गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है.