उज्जैन नगरी में भैरव पर्व का उत्साह, बाबा को लगा 1500 प्रकार का भोग
Nov 17, 2022, 17:44 PM IST
Ujjain city bhairav: उज्जैन नगरी में हर एक पर्व का अपना अलग ही महत्व और आनंद है. बुधवार को भैरव अष्टमी पर नगरी में स्थापित तमाम भैरव मंदिरों को आकर्षक फूलों से सुसज्जित किया गया. रात 12:00 बजे बाबा काल भैरव के धाम सहित तमाम भैरव मंदिरों में बाबा भैरव का जन्म उत्सव मना कर कई प्रकार के भोग बाबा को अर्पित किए गए. उज्जैन के चमत्कारी 56 भैरव मंदिर में एक अलग ही माहौल दिखाई दिया जहां बाबा भैरव को 1500 तरह के भोग अर्पित किए गए जिसमें प्रतिबंधित मादक पदार्थ को छोड़कर तमाम मादक पदार्थ व पकवान शामिल हैं.