`दलबदल करोगे तो 40-45 करोड़ मिलेंगे, राज्यमंत्री पद भी` देखें कांग्रेस विधायक ने मंच से ये किसके लिए कहा
Ujjain News: बड़नगर से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल का वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने भाजपा पद दलबदल के लिए कमरे नोट और राज्यमंत्री का ऑफर देने का आरोप लगाया है. मंडलम एवं सेक्टर कमेटी की बैठक मोरबाल ने कहा कि मुझे BJP ने बोला 2 कमरे भरा जाएंगे राज्य मंत्री पद भी देंगे. उन्होंने बताया दलबदल के लिए मुझे था 40-45 करोड़ का ऑफर दिया गया था. देखिए वीडियो