रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो, हत्या के बाद भी शव को लाठी-डंडे से पीटते रहे बदमाश
May 30, 2021, 09:50 AM IST
उज्जैन के लवकुशनगर में मवेशीपालन के विवाद में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. कातिल मरणासन्न होने के बाद भी युवक की लाश को लाठियों से पीटते रहे. कातिलों की बेरहमी का वीडियो सामने आने से सनसनी फैल गई. एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने बताया की संत बालीनाथ नगर में रहने वाले 26 वर्षीय गोविन्द पिता राजेश लकवाल पर शुक्रवार को कुछ बदमाशों ने पीट-पीटकर मार डाला है. मामले की जांच की जा रही है.