लालची पिता ने 4 लाख रुपए के लिए बेच दी नाबालिग बेटी, बेटी ने पुलिस को सुनाई दर्द की दास्तां
Dec 14, 2020, 17:40 PM IST
उज्जैनः उज्जैन से रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. जहां एक पिता ने महज 4 लाख रुपयों में अपनी नाबालिग बेटी को बेच दिया. मामला उज्जैन के नीलगंगा थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने लड़की को खरीदने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लड़की को राजस्थान के खैरवाड़ा गांव में बेच दिया गया था. जब वह वापस उज्जैन लौटी तो उसने इस पूरी घटना की जानकारी पड़ोस में रहने वाली आंटी को सुनाई और यह मामला पुलिस तक पहुंचा. लड़की ने उसके साथ हुई घटना का पूरा वाकया पुलिस को सुनाया तो पुलिस भी हैरान रह गयी. कि आखिर कैसे एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी को बेच दिया?