OMG! उज्जैन के माता हरसिद्धि मंदिर में दिखा अद्भुत नज़ारा
Nov 05, 2022, 16:03 PM IST
Ujjain harisiddhi temple: माता सती के 51 शक्तिपीठों में से एक माता हरसिद्धि का मंदिर है. इस मंदिर में दो 51 फीटे के ऊंचे स्तंम्भ हैं जिनपर चढ़कर 1100 दीये जलाए जाते हैं. ऐसे में इससे जुड़ा एक बहुत ही सुन्दर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखिये वीडियो.